बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान आज संभव, दो चरणों में मतदान के आसार

KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। संभावना है कि आज शाम 4 बजे भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। आयोग के मुख्यालय में होने वाले इस संवाददाता सम्मेलन को लेकर राजनीतिक दलों, मीडिया और प्रशासनिक हलकों में खासा उत्साह और इंतजार है।

सूत्रों के अनुसार, इस बार बिहार में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है। पिछली बार यानी 2020 के चुनाव में मतदान तीन चरणों में हुआ था। लेकिन इस बार त्योहारों का सीजन नवंबर में पड़ने के कारण मतदान का समय सीमित है। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग को चुनाव कार्यक्रम को संक्षिप्त करने की चुनौती है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और अन्य विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से दो चरणों में मतदान कराने की अपील की है। उनका तर्क है कि त्योहारों और खेतों में काम के बीच लंबे चुनाव से जनता और प्रशासन दोनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) ने चुनाव को एक ही चरण में सम्पन्न कराने का सुझाव दिया है। उनका मानना है कि इससे संसाधनों की बचत होगी और कानून-व्यवस्था की बेहतर निगरानी हो सकेगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार को पटना दौरे पर थे, जहां उन्होंने चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। हालांकि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव तारीखों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। रविवार शाम को वे दिल्ली लौट गए और अब आज यानी सोमवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई है, जिससे यह माना जा रहा है कि चुनाव कार्यक्रम का एलान तय है।

चुनाव आयोग के पिछले बयानों और संकेतों के अनुसार, 7 अक्टूबर के बाद चुनाव अधिसूचना जारी होने की संभावना जताई गई थी। ऐसे में यदि आज तारीखों की घोषणा होती है, तो अधिसूचना इसी सप्ताह किसी भी दिन जारी की जा सकती है।