भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में, फैंस से मांगी मदद

डिजिटल डेस्क- भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पिछले कुछ समय से ज्योति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं और अपने व्यक्तिगत अनुभवों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। अब उन्होंने चुनावी मैदान में उतरते हुए अपने फैंस से समर्थन और वित्तीय मदद की अपील की है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक पोस्ट

ज्योति ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा। मैं तो एक तुच्छ महिला हूं, जो विभिन्न दंशों को झेलकर भी कुछ लोगों द्वारा दोषी बताई जाती रही हूं। कुछ लोगों द्वारा मेरी आंखों के आंसू और मेरा विलाप भी छल और नाटक दिखता रहा। लेकिन मेरे जैसे लाखों पीड़ितों की आवाज को सशक्त करने के लिए मैं काराकाट विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रही हूं।”

चुनावी मुहिम में शामिल होने की कही बात

ज्योति ने अपने फैंस को चुनावी मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है। इस चुनावी अभियान को और मजबूत बनाने में कृपया मेरी मदद करें। जो भी हो सके, नीचे दिए गए क्यूआर कोड पर अपना सहयोग राशि भेजें। मैं बड़ी आशा के साथ आपकी द्वार खड़ी होकर बोल पा रही हूं, क्योंकि मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी हूं। पिछले चुनाव से लेकर आज तक मैंने काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है और हमेशा आपके सुख-दुख की सहभागी रही हूं। आज अपनी बेटी आपसे मदद मांग रही है।”

बैंक विवरण और क्यूआर स्कैनर किया पोस्ट

साथ ही ज्योति ने इंस्टाग्राम पर अपने बैंक विवरण और स्कैनर भी साझा किए हैं ताकि फैंस सीधे वित्तीय सहयोग कर सकें। इस कदम से यह स्पष्ट है कि वह चुनावी मैदान में पूरी तैयारी और रणनीति के साथ उतरी हैं और जनता के समर्थन पर भरोसा कर रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पहली बार चुनाव में उतर रही ज्योति को अब देखना होगा कि उनके फैंस और क्षेत्रीय वोटर उन्हें कितना समर्थन देते हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट और वित्तीय अपील से स्पष्ट है कि यह चुनावी अभियान व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही दृष्टियों से उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।