डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक हलचल के साथ अब दल के भीतर टकराव और मारपीट के मामले भी सामने आने लगे हैं। बुधवार को जहां पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झगड़े की खबर आई थी, वहीं अब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में बवाल मच गया है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी के दो गुटों के बीच गुरुवार को पटना के एक होटल में जमकर लात-घूंसे चले। दरअसल, VIP प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जिसमें पार्टी की आगे की राजनीतिक रणनीति की घोषणा की जानी थी। लेकिन ठीक कार्यक्रम से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को अचानक स्थगित कर दिया गया। इसी बीच होटल परिसर में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच बहस छिड़ गई, जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प में बदल गई।
टिकट बंटवारे को लेकर आमने-सामने आये दोनों गुट
सूत्रों के अनुसार, दोनों गुट एक ही विधानसभा सीट से टिकट मांगने को लेकर आमने-सामने थे। दोनों पक्षों ने खुद को मजबूत दावेदार बताया और सीट बंटवारे को लेकर बहस इतनी बढ़ी कि मारपीट शुरू हो गई। होटल में अफरा-तफरी मच गई और स्टाफ भी सकते में आ गया। बाद में मौके पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं और कुछ कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया।
सीट शेयरिंग को लेकर नाराज चल रहे हैं मुकेश साहनी
सूत्रों का यह भी कहना है कि इस घटना के पीछे पार्टी के भीतर बढ़ती गुटबाजी और टिकट वितरण की अनिश्चितता जिम्मेदार है। बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी इन दिनों महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर नाराज चल रहे हैं। उन्हें अब तक सिर्फ 9 सीटें ऑफर की गई थीं, जिससे वह असंतुष्ट हैं। उधर, पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने से पहले कांग्रेस के एक बड़े नेता से मुकेश सहनी की फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने का कार्यक्रम टाल दिया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बातचीत में क्या निष्कर्ष निकला।