कांटे की टक्कर के बाद तेजस्वी यादव ने राघोपुर से दर्ज की बड़ी जीत, सतीश कुमार को 10 हजार से अधिक मतों से हराया

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राघोपुर सीट एक बार फिर राजनीतिक हलकों का केंद्र बनी रही। रोमांचक उतार–चढ़ाव और मिनट–टू–मिनट बदलते रुझानों के बीच अंततः महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने इस पर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार को 10 हजार से अधिक वोटों से मात दी। परिणाम आने से पहले लंबे समय तक तेजस्वी पीछे चल रहे थे, जिससे महागठबंधन खेमे में निराशा का माहौल बन गया था, लेकिन आखिरी राउंड में तेजस्वी ने बढ़त बनाते हुए निर्णायक जीत हासिल की। राघोपुर सीट पर हमेशा से हाई प्रोफ़ाइल मुकाबला रहा है और इस बार भी स्थिति कुछ अलग नहीं थी। शुरुआती रुझानों में सतीश कुमार लगातार आगे चल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि शायद पहली बार तेजस्वी यादव को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ेगा। राजनीतिक विश्लेषक भी चौंक गए थे, लेकिन अंतिम चरण में मतों की गिनती तेजस्वी के पक्ष में तेजी से बढ़ी और उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट हासिल करते हुए जीत पक्की कर ली।

जनसुराज के चंचल कुमार का रहा बेहद खराब प्रदर्शन

इस सीट पर तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार बलीराम सिंह रहे। हालांकि उनके प्रदर्शन ने चुनावी परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं डाला, लेकिन उन्होंने स्थानीय वोटों पर कुछ असर जरूर डाला। वहीं, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार चंचल कुमार को इस चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा और उन्हें तीन वोट भी नहीं मिले, जो पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

तेज प्रताप की पार्टी ने भी नहीं डाला कोई खास प्रभाव

तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) भी राघोपुर में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई। पार्टी के उम्मीदवार प्रेम कुमार को मुश्किल से एक हजार वोट मिल सके। इससे साफ है कि राघोपुर की लड़ाई इस बार भी मुख्य रूप से महागठबंधन और एनडीए के बीच ही सिमटी रही।