बिहार चुनाव में महागठबंधन की सीटों पर शेयरिंग को लेकर आज होगी अहम बैठक, आज लग सकती है RJD उम्मीदवारों पर मुहर

शिव शंकर सविता- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। आज से पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, लेकिन महागठबंधन और एनडीए दोनों ही गठबंधनों में सीट बंटवारे पर अंतिम घोषणा बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में फॉर्मूला तय हो चुका है और कभी भी इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। राजद (RJD) की ओर से आज दोपहर राबड़ी आवास पर एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें राज्य और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। तय किए गए नामों पर अंतिम मुहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लगाएंगे।

राजद 125 तो कांग्रेस को 50-55 सीटें मिलने की उम्मीद

सूत्रों के अनुसार, सीट बंटवारे का संभावित फॉर्मूला इस प्रकार है — राजद करीब 125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी (2020 के मुकाबले 19 सीटें कम), कांग्रेस को 50 से 55 सीटें मिल सकती हैं, जबकि वाम दलों को लगभग 25 सीटें दी जा सकती हैं। इसके साथ ही महागठबंधन ने सामाजिक संतुलन को साधने के लिए तीन उप-मुख्यमंत्रियों — दलित, मुस्लिम और अति पिछड़ा वर्ग से — बनाए जाने का वादा भी किया है।

सीट शेयरिंग को लेकर चल रही थी खींचतान

गौरतलब है कि सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में पिछले कई दिनों से खींचतान चल रही थी। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी जहां 60 सीटें और डिप्टी सीएम पद की मांग पर अड़े थे, वहीं कांग्रेस 70 सीटों से नीचे आने को तैयार नहीं थी। इसके अलावा वामदलों का 2020 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और पशुपति पारस गुट की संभावित एंट्री ने भी समीकरणों को जटिल बना दिया था।