डिजिटल डेस्क- बिहार में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन बड़ा हादसा हो गया। राहुल की कार के साथ चल रहे बिहार पुलिस का एक सिपाही कार के नीचे आ गया। कार के नीचे आने से सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे साथी पुलिसकर्मियों और वहां उपस्थित लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी गाड़ी के नीचे दबा दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दबे पुलिसकर्मी को अन्य लोग निकालते हैं और सिपाही लगंड़ाता हुआ रैली से बाहर जाता दिखाई पड़ रहा है। हालांकि हादसे के तुरंत बाद राहुल का काफिला रूकता है और राहुल गांधी उसे पानी की बोतल फेंककर देते हैं और उससे उसकी हालत के बारे में जानकारी लेते हैं।
राहुल ने दिए उचित इलाज के निर्देश
घटना के बाद राहुल गांधी ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने पुलिसकर्मी के लिए पानी की बोतल दी। राहुल के इशारा करने पर सुरक्षाकर्मी घायल पुलिसकर्मी को उनके पास लेकर गए। राहुल ने उससे हालचाल पूछा और उचित देखभाल करने का निर्देश दिया।
खतरे से बाहर है घायल पुलिसकर्मी
आपको बता दें कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं, जिससे कई जगहों पर भीड़ के कारण सुरक्षा बलों पर अतिरिक्त दबाव देखने को मिल रहा है। नवादा की इस घटना ने यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल जरूर खड़े किए हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर है।