पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान, बेगूसराय में सबसे ज्यादा और पटना में सबसे कम वोटिंग

शिव शंकर सविता- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में सुबह 11 बजे तक कुल 27.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। राज्य की 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। सुबह के घंटों में कुछ इलाकों में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा, मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर जुटनी शुरू हो गई। चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बेगूसराय जिले में सर्वाधिक 30.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जबकि राजधानी पटना में सबसे कम 23.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, अन्य जिलों की बात करें तो मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, लखीसराय में 30.32%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, भोजपुर में 26.76% और बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया।

कई जिलों से आई ईवीएम के खराब होने की सूचना

मतदान के दौरान कई जिलों में ईवीएम खराब होने और तकनीकी गड़बड़ियों की खबरें भी सामने आईं। कुछ बूथों पर मतदान कुछ देर के लिए बाधित रहा, हालांकि बाद में तकनीकी टीमों ने मशीनों को दुरुस्त कर मतदान पुनः शुरू करा दिया। वहीं, लखीसराय जिले के खुडयारी गांव से बूथ कैप्चरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए। जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया और फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक जारी है।

वीआईपी सीटों पर चालू है वोटिंग

इस चरण में तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ सीट, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर सीट और गायिका मैथिली ठाकुर की अलीनगर सीट विशेष रूप से सुर्खियों में हैं। कुल 121 सीटों में से 104 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है।