आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया… दिल्ली ब्लास्ट पर महबूबा ने केंद्र सरकार को घेरा

KNEWS DESK- दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। देश के कई राज्यों में जांच और छापेमारी जारी हैं। अब तक लगभग 1500 कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया है, जिससे कश्मीर में लोगों के बीच भय और असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।

पड़ताल और जांच के बीच PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन लाल किले के सामने कश्मीर की परेशानी गूंज रही है। सुरक्षा का जो वादा किया गया था, वह पूरा नहीं हुआ। आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है।”

महबूबा ने आगे कहा कि अगर एक पढ़ा-लिखा युवा डॉक्टर RDX बांधकर खुद को और दूसरों को मार सकता है, तो इसका मतलब है कि देश में सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि हिंदू-मुस्लिम राजनीति से वोट मिल सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है, यह गंभीर सवाल है।

महबूबा ने हाल ही में हिरासत में लिए गए अपने भाई और बेटे से मिलने की अनुमति न मिलने के कारण हुई आत्महत्या की कोशिश का जिक्र किया। वानपोरा काजीगुंड के बिलाल वानी ने अपने बेटे जसीर और भाई नवील वानी को पुलिस हिरासत में लेने के बाद खुद को आग लगा ली। उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर है। महबूबा ने अधिकारियों से अपील की कि कम से कम हिरासत में लिए गए लोगों से मिलने की अनुमति दी जाए।

दिल्ली ब्लास्ट में अब तक करीब 13 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बताया कि लाल किला विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक को गिरफ्तार किया गया है। पहली बार NIA ने कार के चालक उमर को आत्मघाती हमलावर के रूप में पहचाना।

जांच एजेंसियों का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मामले में और खुलासे हो सकते हैं, और देशभर में सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ा ध्यान दिया जा रहा है।