देहरादून में युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने सीएम धामी से मुलाकात की, गोल्ड मेडल जीतने पर दी बधाई

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय देहरादून में युवा मुक्केबाज दीपाली थापा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दीपाली थापा को बधाई एंव शुभकामनाएं दी है।

स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में युवा मुक्केबाज दीपाली थापा से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीपाली को एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नैनीताल की निवासी दीपाली थापा ने हाल ही में दुबई के अबू धाबी में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 33 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने दीपाली को बधाई दी| साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने राज्य के युवा खिलाड़ियों को हर संभव सहायता और प्रोत्साहन देने का आश्वासन भी दिया, ताकि वे अपने कौशल को विकसित कर सकें और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें।

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.