डिजिटल डेस्क- प्रदेश में पर्व और त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने और फील्ड में सक्रिय उपस्थिति बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान जरा सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था पर पूरा नियंत्रण बनाए रखना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके।
फायर टेंडरों को रखा जाए अलर्ट मोड पर- सीएम योगी
योगी ने कहा कि फायर टेंडरों को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा जाए और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने असामाजिक तत्वों और उपद्रव फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के बीच सतत समन्वय बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि यातायात सुचारु रहे, बिजली की आपूर्ति निर्बाध हो और सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त बनी रहे।
अपराधी और माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान निरंतर रहे जारी
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी क्षेत्र में झूलते हुए बिजली के तार दिखाई नहीं देने चाहिए और इनकी तुरंत मरम्मत कराई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों और माफिया तत्वों के खिलाफ चल रहा अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए, ताकि आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा, “त्योहार शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराना सभी अधिकारियों की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”