दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की पहली सभा, केजरीवाल और ‘आप’ पर जमकर साधा निशाना

KNEWS DESK, दिल्ली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली सभा में बीजेपी के उम्मीदवार बजरंग शुक्ला के पक्ष में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमला बोला।

केजरीवाल पर तंज: क्या यमुना में स्नान कर सकते हैं?

योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल का नाम लेते हुए पूछा, “क्या आप यमुना में स्नान कर सकते हैं?” उन्होंने कहा, “यदि मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी संगम में स्नान कर सकते हैं तो क्या आम आदमी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं?” इस सवाल के माध्यम से उन्होंने केजरीवाल सरकार की सफाई और जलवायु नीतियों पर सवाल उठाए।

आप को झूठ बोलने की एटीएम मशीन बताया

सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने की “एटीएम मशीन” करार दिया और आरोप लगाया कि दिल्ली में आप ने रोहिंग्याओं को बसाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब ‘आप’ की बातों में नहीं आएंगे और वे यूपी के विकास मॉडल को देखना चाहते हैं। योगी ने दिल्ली की वर्तमान स्थिति को “अव्यवस्था और कूड़े का ढेर” बताया और कहा कि दिल्ली का कायाकल्प केवल बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है।

दिल्ली में बिजली यूपी से तीन गुना महंगी

सीएम योगी ने बिजली की कीमतों का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “नोएडा की सड़कों को देखिए, जबकि दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं। दिल्ली में पावर कट यूपी के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। यूपी से तीन गुना ज्यादा दिल्ली में बिजली का पैसा लिया जाता है, लेकिन 24 घंटे बिजली नहीं मिलती।”

दिल्ली में डबल इंजन की सरकार की जरूरत

किराड़ी में अपनी जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीति “बांटो और राजनीति करो” है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने दिल्ली की जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा, “जैसे यूपी में डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा है, वैसे ही दिल्ली में भी बीजेपी की डबल इंजन सरकार आनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है, और इस विधानसभा चुनाव में भी जनता जनार्दन फैसला करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- बिहार में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी, करोड़ों में कैश बरामद

About Post Author