KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन के जरिए दी गई है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने सीएम योगी से 10 दिन के भीतर इस्तीफा देने की मांग की है, नहीं तो उन्हें पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की तरह हत्या करने की धमकी दी है।
धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट
आपको बता दें कि शनिवार शाम को मिली इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है और अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने यह फोन किया। जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाला व्यक्ति ने सीधे सीएम योगी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और उन्हें इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
बाबा सिद्दीकी की हत्या
गौरतलब है कि यह धमकी ऐसे समय में आई है जब महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की पिछले महीने दशहरा के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी, जिसने यह साफ किया था कि यह उसकी साजिश का हिस्सा था।
पिछले धमकी के मामले
यह पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। मार्च में भी लखनऊ के कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति ने फोन कर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उस समय भी पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझा और जांच शुरू की थी।
दिसंबर 2023 में भी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय धमकी भरा कॉल डीजीपी मुख्यालय और एसटीएफ मुख्यालय के कंट्रोल रूम पर आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने आईएस से जुड़े जुबेर खान का नाम लिया था।