KNEWS DESK – बाबासाहेब आंबेडकर (B.R. Ambedkar) के योगदान और उनकी विरासत पर जारी विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। योगी ने कहा कि कांग्रेस और पं. जवाहरलाल नेहरू ने जानबूझकर बाबासाहेब आंबेडकर को चुनाव हारने के लिए मजबूर किया था और वे नहीं चाहते थे कि बाबासाहेब संसद में जाएं। योगी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की मंशा हमेशा से बाबासाहेब को नीचा दिखाने की रही है और उनका अपमान किया गया।
संविधान में बाबासाहेब का योगदान अतुलनीय
बता दें कि लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत के संविधान में बाबासाहेब का योगदान अतुलनीय है। वे भारत माता के महान सपूत थे, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में उच्च शिक्षा प्राप्त की और अपने ज्ञान से पूरे देश को आलोकित किया।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वंचितों का अपमान किया और बाबासाहेब के योगदान को कमतर करने का प्रयास किया।
गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस का विरोध
योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस के विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि विपक्ष ने गृहमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और इसका उद्देश्य केवल राजनीति करना था। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को बाबासाहेब का सम्मान करना चाहिए और उन्हें अपने अनैतिक आचरण के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।”
भाजपा का बाबासाहेब के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा हमेशा से बाबासाहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा, “कल श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती मनाई जा रही है। अटल जी की सरकार रही हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार, दोनों सरकारों ने बाबासाहेब को पूरा सम्मान दिया और उनके योगदान को पूरी तरह से माना।”
आंबेडकर स्मारक के निर्माण में कांग्रेस का विरोध
योगी आदित्यनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में आंबेडकर का स्मारक नहीं बनने दिया गया, जो कि बाबासाहेब के सम्मान में एक जरूरी कदम था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा बाबासाहेब के सम्मान में कार्य किए हैं और उनकी विचारधारा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है।