डिजिटल डेस्क- जौनपुर में छत्तीसगढ़ से निकली श्रद्धालुओं की यात्रा, जो भगवान के दर्शन के लिए शुरू हुई थी, वह रविवार देर रात हादसे की भेंट चढ़ गई। जौनपुर के लाइन बाजार क्षेत्र के सीहापुर के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। श्रद्धालु मथुरा, वृंदावन और अयोध्या में दर्शन करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम जा रहे थे। बस में कुल 50 यात्री सवार थे। सभी लोग गहरी नींद में थे कि अचानक तेज धमाका हुआ और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

मृतकों की हुई पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में आशा भवन , गुलाब , बस चालक दीपक और एक अन्य यात्री शामिल हैं। घायलों में सूंडा मंडल, लखन दास, वीरेंद्र मंडल और सोमेश साहू समेत कई लोग शामिल हैं। घायलों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बस आगे चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के भीतर अफरा-तफरी मच गई।

घायलों का इलाज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि हादसे की सूचना पर तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है।