KNEWS DESK- भारत को पहली बार महिला विश्वकप क्रिकेट चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली उत्तर प्रदेश की दीप्ति शर्मा को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। आगरा की मूल निवासी दीप्ति ने टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल देश को खिताब दिलाया, बल्कि यूपी का नाम भी विश्व पटल पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज करा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार दीप्ति शर्मा को डेढ़ करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। हालांकि, अभी तक सम्मान समारोह की तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह सम्मान उन्हें यूपी दिवस पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय खिलाड़ी सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा।
राज्य के खेल निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह ने बताया कि दीप्ति शर्मा ने पूरे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में निर्णायक योगदान दिया। उन्होंने न केवल बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी ऑलराउंड क्षमता से टीम को हर मुश्किल परिस्थिति से उबारा। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द सीरीज” के खिताब से भी नवाजा गया।
डॉ. सिंह ने कहा कि महिला क्रिकेट में दीप्ति का यह प्रदर्शन लंबे समय तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “दीप्ति ने पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”
राज्य सरकार के शासनादेश के अनुसार- विश्वकप विजेता टीम के सदस्य को ₹1.5 करोड़, उपविजेता टीम के सदस्य को ₹75 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के सदस्य को ₹50 लाख का पुरस्कार देने का प्रावधान है। इसी के तहत दीप्ति शर्मा को डेढ़ करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राज्य खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सम्मान समारोह की तिथि जल्द ही तय की जाएगी।