केन्यूज डेस्क: देश के केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होनें कहा था कि भारत में लोकतंत्र और न्यायपालिका खतरे में है,उस पर रिजिजू ने कहा कि दुनिया को यह बताने की कोशिश की जा रही है कि भारतीय न्यायपालिका और लोकतंत्र संकट में है, लेकिन यह सिर्फ साफ झूठ है और भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है,
विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि किरेन रिजिजू ने कहा कि भारतीय न्यायपालिका को कभी भी विपक्ष में आने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता,ओडिशा के भुवनेश्वर में सेंट्रल गवर्नमेंट लॉ आफिसर्स कॉन्फ्रेंस करते हुए रिजिजू ने कहा कि भारत को कमजोर करने के लिए विदेशी ताकत टुकड़े-टुकड़े गैंग की सहायता से देश पर वार करती है,
वहीं केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि इस गैंग को समझना चाहिए कि मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है,भारत तरक्की की ओर निकल चुका है,और भारत विरोधी ताकत भारतीय लोकतंत्र,भारत सरकार,न्यायपालिका व अन्य अहम संस्थाओं पर उंगली उठाना व चुनाव आयोग,जांच एजेंसियों पर हमला करती रहती है,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर बैठे लोग जो कह रहे है यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोशल मीडिया पर जजों को बुरा-भला कहा जाता है,अगर सरकार को लेकर कहा जाए तो इनका स्वागत है मगर न्यायपालिका को लेकर इस तरह की बात कतई उचित नहीं है.