विधानसभा चुनाव नतीजों के ठीक बाद शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, होंगी 15 बैठकें

KNEWS DESK- केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने एक्स अकाउंट पर आज यह जानकारी साझा की, कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा|

प्रह्लाद जोशी ने कहा, 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें होगी| अमृत ​​काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है| 

इन विधेयकों पर हो सकती है चर्चा 

सत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक पर चर्चा होने की संभावना है| इस विधेयक के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर होने का प्रावधान है| फिलहाल उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के बराबर का दर्जा मिलता है| इस विधेयक का विरोध करते हुए विपक्षी दल का कहना है, सरकार संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है| वहीं केंद्र सरकार की तरफ से इस आरोप को खारिज किया गया है|  जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के ऊपर लगे पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों के मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी|

वैसे तो शीतकालीन सत्र अधिकतर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाता है लेकिन माना जा रहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के कारण ऐसा नहीं हुआ| ये सत्र मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के ठीक एक दिन बाद होगा|

आपको बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को हुआ था| जहां कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा था और सदन के भीतर पीएम मोदी से बयान देने की मांग की थी|

About Post Author