क्या बदला जाएगा कर्नाटक का सीएम? सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के विवाद के बीच आया मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

डिजिटल डेस्क- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच पनपे विवाद के बाद लग रहे मुख्यमंत्री  के बदले जाने के कयास पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि जल्द ही कर्नाटक को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। इस विवाद के बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

कर्नाटक में सीएम और डिप्टी सीएम के बीच उपजे विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से पार्टी हाईकमान के हाथ में है। कोई यह दावा नहीं कर सकता कि हाईकमान क्या सोच रहा है या क्या करेगा। फैसले का अधिकार सिर्फ हाईकमान को है। किसी को भी बेवजह समस्या या भ्रम नहीं खड़ा करना चाहिए। खरगे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले के एक हालिया बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि होसबाले मनुस्मृति की सोच वाले व्यक्ति हैं और नहीं चाहते कि गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग आगे बढ़ें। उन्हें समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, समानता और स्वतंत्रता जैसे संविधानिक मूल्यों से परहेज है।

दोनों के विवाद के बाद मची है सियासी हलचल

कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने आगे कहा कि आप सभी जानते हैं कि सत्ता में आने से पहले हमारी पार्टी की स्थिति क्या थी। यह भी सबको पता है कि चुनाव जीतने के लिए किसने सबसे ज्यादा मेहनत, योजना और रुचि दिखाई। शिवकुमार की रणनीति और कार्यक्रम अब मिसाल बन चुके हैं। मैं अफवाहों पर विश्वास नहीं करता, लेकिन हमें भरोसा है कि हाईकमान हालात को अच्छी तरह समझता है और सही समय पर शिवकुमार को मौका देने का निर्णय लेगा।” यह बात उन्होंने तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या डी.के. के पास मुख्यमंत्री बनने का मौका है।