दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास रातभर क्यों चला बुलडोजर? भीड़ के बवाल और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

KNEWS DESK- दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फ़ैज़-ए-इलाही मस्जिद कैंपस के पास बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार देर रात बड़े पैमाने पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। यह इलाका रामलीला मैदान के समीप स्थित है। कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम (MCD) द्वारा की गई।

कार्रवाई के दौरान स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब कुछ उपद्रवियों ने एमसीडी कर्मचारियों और पुलिस बल पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना में 5 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। एहतियातन पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुरानी दिल्ली के इस संवेदनशील इलाके में आधी रात को करीब 30 बुलडोजरों की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ने बताया कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। पूरे क्षेत्र को 9 जोन में बांटा गया है और हर जोन की जिम्मेदारी ADCP स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है।

पत्थरबाजी के बावजूद कार्रवाई जारी है। पुलिस ने पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

अधिकारियों के अनुसार मस्जिद की मुख्य दीवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। केवल उसी अतिरिक्त जमीन पर बनी संरचनाओं को हटाया गया है, जिन्हें अवैध माना गया था। इस दौरान बारात घर और डिस्पेंसरी को गिराया गया है। अभी करीब 10 से 20 प्रतिशत निर्माण बाकी है।

कार्रवाई में लगभग 200 ट्रक मलबा निकलने का अनुमान है, जिसे हटाने में चार दिन का समय लगेगा। इसके बाद बचे हुए अतिक्रमण को भी हटाने के लिए दोबारा बुलडोजर चलाया जाएगा।

6 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन से अतिक्रमण हटाने की याचिका पर नोटिस जारी किया था। याचिकाकर्ता समिति का दावा है कि यह जमीन वक्फ संपत्ति है और इसके लिए वक्फ बोर्ड को लीज किराया दिया जाता है। वहीं मस्जिद कमेटी इसे लगभग 100 साल पुराना ढांचा बता रही है।

हालांकि एमसीडी का कहना है कि अतिरिक्त जमीन पर मालिकाना हक या वैध कब्जे से जुड़े कोई दस्तावेज पेश नहीं किए गए। इसी आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की समिति ने स्पष्ट किया कि उन्हें अतिक्रमण हटाने पर कोई आपत्ति नहीं है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि रात करीब 1 बजे से लगातार कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केवल न्यूनतम बल का प्रयोग किया। पत्थरबाजी में चार से पांच पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।

डीसीपी ने कहा कि CCTV फुटेज, ग्राउंड वीडियो और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *