KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग खत्म हो गई है और एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल में तो एनडीए सरकार को बनते हुए दिखाया गया है। बता दें कि 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान हुआ वहीं 4 जून को नतीजे सामने आ जाएंगे।
जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?
देश में 543 लोकसभा सीटें हैं। एक्सिस माय इंडिया के पोल के मुताबिक, इस बार एनडीए को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं जबकि इंडिया ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने की उम्मीद है। तो वहीं अन्य को 8-20 सीटें मिल सकती हैं। राज्यों की बात करें तो इस बार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
सी वोटर के पोल के मुताबिक, इस बार एनडीए को 353 से 383 सीटें मिल सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीटें तो वहीं अन्य को 4 से 12 सीटें मिल सकती हैं।
चाणक्य के पोल के मुताबिक, इस बार एनडीए को 385 से 415 सीटें मिल सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन को 96 से 118 सीटें तो वहीं अन्य को 27 से 45 सीटें मिल सकती हैं।
जन की बात के पोल के मुताबिक, इस बार एनडीए को 362 से 392 सीटें मिल सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन को 141 से 161 सीटें तो वहीं अन्य को 10 से 20 सीटें मिल सकती हैं।
किस राज्य में किसको कितनी सीटें?
दिल्ली- बीजेपी 7, इंडिया गठबंधन-0
उत्तरप्रदेश- एनडीए-66, इंडिया गठबंधन- 14
हरियाणा- बीजेपी-8, कांग्रेस-2
पंजाब- बीजेपी-3, कांग्रेस- 5, आप- 3, अन्य-2
हिमाचल प्रदेश- बीजेपी-4, कांग्रेस-0
उत्तराखंड- बीजेपी 5, कांग्रेस 0
झारखंड- बीजेपी 12, इंडिया- 1
बिहार- बीजेपी 17, जेडीयू 7, एलजेपी 4, कांग्रेस 2, आरजेडी 6, हम 1, अन्य 3
पश्चिम बंगाल- बीजेपी 21, टीएमसी 20, कांग्रेस 1
महाराष्ट्र- बीजेपी 18, कांग्रेस 5, शिवसेना (शिंदे गुट) 4, शिवसेना (ठाकरे गुट) 14, शरद पवार की एनसीपी-6
जम्मू-कश्मीर- बीजेपी 2, एनसी 1, पीडीपी 1, अन्य 1
तमिलनाडु- बीजेपी 2, कांग्रेस 8, डीएमके 21, पीएमके 1
तेलंगाना- बीजेपी 7, कांग्रेस 8
गुजरात- बीजेपी 26, इंडिया गठबंधन 0
छत्तीसगढ़- बीजेपी 11, कांग्रेस 0
मध्य प्रदेश- बीजेपी 29, कांग्रेस 0
आंध्र प्रदेश- एनडीए 12, इंडिया-0, YSRCP 13
राजस्थान- बीजेपी 19, इंडिया गठबंधन 5
केरल- बीजेपी 1, कांग्रेस 13, सीपीआई (एम) 2, सीपीआई -1
कर्नाटक- बीजेपी 18, जेडीएस 2, कांग्रेस 8
ये भी पढ़ें- रवीना टंडन पर लगा बुजुर्ग महिला संग मारपीट करने का आरोप, पीड़ित का दावा- ‘नशे में थीं एक्ट्रेस…’