यूपी बीजेपी का नया ‘कप्तान’ कौन? संगठन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी

KNEWS DESK- यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने का रास्ता अब साफ हो गया है। लंबे समय से चल रहा इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। तय कार्यक्रम के अनुसार 14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है और इसके लिए औपचारिक चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश परिषद सदस्यों की सूची घोषित की गई, जिसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। अगर एक से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतरते हैं तो 14 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा।

बीजेपी नेतृत्व का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर संगठन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का प्रभारी बनाया गया है, जबकि विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी लखनऊ पहुंच चुके हैं।

इस चुनाव में कुल 464 मतदाता हिस्सा लेंगे। इनमें पांच सांसद, 26 विधायक, आठ विधान परिषद सदस्य और 425 प्रांतीय परिषद सदस्य व जिला अध्यक्ष शामिल हैं। नए अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनाने और चुनावी प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार शाम लखनऊ में एक अहम बैठक भी हुई। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल, दोनों उपमुख्यमंत्री और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *