“जो खुद होली पर उपद्रव नहीं….” ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर बोले CM योगी आदित्यनाथ

KNEWS DESK, महाकुंभ 2025 समाप्त हो चुका है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इसका जिक्र अभी भी जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कह दिया था। योगी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग होली के दौरान उपद्रव पर नियंत्रण नहीं रख पाए, उन्होंने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा था।”

गोरखपुर में आयोजित गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के शपथग्रहण समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “महाकुंभ में पहली बार तमिलनाडु और केरल से लोग आए थे। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी के बीच होली शांति से मनाई गई, जबकि पश्चिम बंगाल में होली के दौरान कई जगहों पर उपद्रव हुए।” उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित नहीं कर पाए, उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा था, लेकिन यह महाकुंभ ‘मृत्यु’ नहीं, बल्कि ‘मृत्युंजय’ है। यह एक पवित्र और आशीर्वाद देने वाला आयोजन है।”

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में होली के दिन हिंसा हुई थी, जिसमें उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में 20 साल के युवक की हत्या कर दी गई। आकाश चौधरी नामक युवक को कुछ हमलावरों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद ममता बनर्जी ने 18 फरवरी को एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाकुंभ अब ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है। उनका आरोप था कि महाकुंभ में हुई मौतों के वास्तविक आंकड़े को दबा दिया गया। ममता ने यह भी दावा किया कि सरकार ने सैकड़ों शवों को छिपा दिया ताकि मृतकों की संख्या कम दिखाई जा सके।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर ममता के आरोपों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा, “हमने महाकुंभ के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों को आमंत्रित किया और मीडिया के माध्यम से इसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में प्रस्तुत किया।” योगी ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसके सकारात्मक लेखन ने महाकुंभ को एक वैश्विक आयोजन बनाने में मदद की।

महाकुंभ 2025 का आयोजन दुनिया भर में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक भव्य अवसर बना, लेकिन इसके बाद की राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप ने इसे एक नया मोड़ दे दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ और ममता बनर्जी के बीच यह विवाद फिलहाल जारी है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.