एलन मस्क ने भारत की चुनावी प्रक्रिया की सराहना करते हुए अमेरिका पर कसा तंज, कहा – “भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की, जबकि कैलिफोर्निया में…”

KNEWS DESK – दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ, एलन मस्क, ने हाल ही में भारत की चुनावी व्यवस्था की तारीफ की और अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया पर कटाक्ष किया। मस्क ने खास तौर पर भारत के 640 मिलियन वोटों की गिनती के प्रभावी तरीके की सराहना की और इसे लॉजिस्टिक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह टिप्पणी की, जहां एक यूजर ने पोस्ट किया था, “भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती की।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने लिखा, “भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती कर ली है, जबकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है।”

Elon Musk India | Tesla CEO On India UNSC Permanent Membership | एलन मस्क  बोले- भारत को UNSC में मिले परमानेंट सीट: कहा- कुछ देशों के पास ज्यादा  ताकत, वे इसे छोड़ना

भारत का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव

बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने भारत की चुनावी व्यवस्था की तारीफ करते हुए अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया पर तंज कसा। मस्क ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर की, जब एक यूजर ने एक आर्टिकल की हेडलाइन पोस्ट की, जिसमें बताया गया कि भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की। इस पर मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई, जबकि कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है।”

मस्क का यह बयान उस समय आया जब कैलिफोर्निया में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम के बावजूद, वोटों की गिनती अभी भी जारी है। एक अन्य यूजर ने कैलिफोर्निया में चुनावी गिनती में हो रही देरी पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव हुए दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, और गिनती अब भी जारी है। मस्क ने इस पर भी प्रतिक्रिया दी और इसे “दुखद” करार दिया।

https://x.com/elonmusk/status/1860490221302

भारत का चुनावी चमत्कार

एलन मस्क की टिप्पणी भारत के लोकसभा चुनाव से संबंधित एक आर्टिकल पर आधारित थी, जिसमें बताया गया था कि भारत के 90 करोड़ मतदाताओं में से 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया, और इन वोटों की गिनती एक ही दिन में की गई। यह चुनाव भारत का सबसे बड़ा चुनाव था, और इसे एक लॉजिस्टिक चमत्कार माना गया। मस्क ने इसे लेकर भारत की चुनाव प्रक्रिया की प्रभावशीलता की सराहना की, जबकि अमेरिका की गिनती प्रक्रिया पर कटाक्ष किया।

कैलिफोर्निया में गिनती में देरी

कैलिफोर्निया में अभी भी तीन लाख से ज्यादा बैलेट पेपर की गिनती होनी बाकी है। राज्य में 3.9 करोड़ निवासी हैं और इनमें से 1.6 करोड़ लोगों ने मतदान किया। इन मतदाताओं में से कई ने मेल के माध्यम से मतदान किया था, जिसके कारण गिनती में देरी हो रही है। राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, और डोनाल्ड ट्रंप को विजयी घोषित किया गया है, लेकिन गिनती का काम अभी भी चल रहा है। यही स्थिति 2020 के चुनाव में भी थी, जब कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती में कई हफ्ते लगे थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.