knews desk, प्रयागराज के कसारी मसारी के कब्रिस्तान में कब्र खोदी जा रही है. यहीं आज अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को दफनाया जाएगा. इससे पहले कल शनिवार को अतीक अहमद के बेटे असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफन किया गया है. असद के शव को शनिवार की सुबह ही झांसी से प्रयागराज लाया गया था.
असद को दफनाए जाने के बाद शनिवार की देर रात असद के पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब अतीक और अशरफ को भी कसारी मसारी के कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारी की जा रही है.
बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. आरोपियों ने प्रयागराज में रुकने के लिए होटल लिया था. वे यहां 48 घंटे तक होटल में रहे. अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. जानकारी में पता चला है कि एक आरोपी हैंगिंग बैग लेकर आया था. वहीं बाकी का सामान अब भी होटल में होने की संभावना है. पुलिस दूसरे होटलों में भी छापेमारी कर रही है.
शनिवार को जब असद के शव को दफनाया गया तो असद की मां शाइस्ता परवीन भी असद के शव को नहीं देख पाई, क्योंकि वो फरार चल रही है और उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. इससे पहले पुलिस को इनपुट मिले थे कि शाइस्ता अपने बेटे को आखिरी बार देखने के लिए जरूर आएगी और इसके लिए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का जाल भी बिछा लिया था.