KNEWS DESK- जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अभी भी भारत में ही मौजूद हैं। उन्हें बीते रविवार को ही भारत से रवाना होना था, मगर विमान में आई टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से उन्हें दिल्ली में ही रुकना पड़ा है। प्रधानमंत्री ट्रूडो को भारत से ले जाने के लिए कनाडा से विमान मंगाया गया है। विमान के भारत पहुंचते ही ट्रूडो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार यानि आज दोपहर कनाडा के लिए रवाना हो जाएंगे।
दोपहर बाद दिल्ली से रवाना हो सकते हैं कनाडा प्रधानमंत्री
पीएम ट्रूडो को भारत से ले जाने के लिए कनाडाई आर्म्ड फोर्स ने एक विमान भेजा है। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर दिल्ली से रवाना हो सकता है। प्रेस सेक्रेटरी मोहम्मद हुसैन ने कहा कि जाने के समय में बदलाव की भी गुंजाइश है। ओंटारियो से रविवार दोपहर एक सीसी-150 पोलारिस विमान सीएफबी ट्रेंटन बेस से रवाना हुआ। इसके साथ सीसी-144 चैलेंजर विमान भी है। दोनों विमान फिलहाल लंदन में हैं।
इस वजह से हुई देरी
ट्रूडो के जिस विमान में गड़बड़ी हुई थी, उसे ठीक करने के लिए कनाडा से एक टेक्निशियन भी भारत आ रहा है। अगर टेक्निशियन विमान में हुई गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पाता है, तो लंदन से आए विमान में बैठकर ही कनाडाई प्रतिनिधिमंडल कनाडा रवाना हो जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ नेशनल डिफेंस के मीडिया मामलों के प्रमुख डैनियल ले बौथिलियर का कहना है कि विमान में एक कॉम्पोनेंट खराब हो गया है, जिसे बदलने की जरूरत है।