पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस की बिगड़ी तबियत, सीने में दर्द की शिकायत के चलते हुए अस्पताल में भर्ती, हालचाल लेने पहुंची सीएम ममता

SHIV SHANKAR SAVITA- पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिम बगांल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस की तबियत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें कोलकाता के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि राज्यपाल आनंद बोस को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें कमांड अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के हृदय में रूकावट (हार्ड ब्लॉकेज) की समस्या सामने आई है। अस्पताल में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

इसी बीच राज्यपाल के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंच गई। ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात कर बताया कि मैं राज्यपाल से मिलने गई थी। उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे बताया कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कमांड अस्पताल से कोलकाता के अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद दौरे से लौटने के बाद बिगड़ी थी तबियत

पश्चिम बंगाल के राजभवन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद से लौटने के बाद सीने में दर्द की शिकायत की थी। राज्यपाल के कार्यालय ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों से पता चलता है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।