KNEWS DESK- सीबीआई ने गुरुवार यानी आज आरोपी शाहजहां शेख को बशीरहाट उप-मंडल अदालत में पेश किया। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों ने फॉरेंसिक और ईडी अधिकारियों के साथ मिलकर इलाके में ईडी टीम पर हमले की जांच के सिलसिले में आठ मार्च को संदेशखली में शाहजहां शेख के आवास की तलाशी ली।
बीते मंगलवार को, सीबीआई ने बशीरहाट की एक अदालत से तीन दूसरे लोगों के साथ शाहजहां शेख की 10 दिनों की रिमांड हासिल की। बता दें कि संदेशखाली में हुई हिंसा से पहले जनवरी में ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में छापेमारी के लिए शाहजहां शेख के ठिकानों पर पहुंची थी। इस दौरान ईडी की टीम पर शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया था। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है।
पांच जनवरी के हमले के बाद ईडी की टीम ने टीएमसी के पूर्व बनगांव नगरपालिका अध्यक्ष शंकर आद्या को गिरफ्तार किया था। आद्या और शाहजहां को पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक का करीबी माना जाता है। आद्या को भी राशन घोटाले में आरोपी बनाया गया है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने शाहजहां शेख को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान आज मना रहे अपना 59वां जन्मदिन, किरण राव और “लापता लेडीज” टीम के साथ किया सेलिब्रेट