KNEWS DESK, पश्चिम बंगाल में आगामी 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 215 सीटें मिलेंगी और वे राज्य में भाजपा के उम्मीदवारों को हराकर सत्ता में आएंगे।
ममता का बयान: “पश्चिम बंगाल पर बाहरी लोगों का कब्जा नहीं होगा”
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “2026 में फिर खेल होगा और टीएमसी को 215 सीटें मिलेंगी। हम बाहरी लोगों को पश्चिम बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे। भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी। चुनाव आयोग का निष्पक्ष होना जरूरी है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सकें।” ममता ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी नेताओं के फोन की निगरानी की जा रही है।
भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार का पलटवार: “ममता को हार का डर”
ममता के इस बयान पर भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी को यह समझ में आ गया है कि वे 2026 के विधानसभा चुनाव में हारने वाली हैं, इसलिए उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पूरी दुनिया जानती है कि ममता बनर्जी फेक वोटिंग के लिए मशहूर हैं। पश्चिम बंगाल चुनावों में दंगे क्यों होते हैं? अगर उन्हें अपने काम पर विश्वास है तो वे हिंसा क्यों कराती हैं?” सुकांत मजूमदार ने यह भी कहा कि बंगाल के हिंदू अब एकजुट हो गए हैं, इसलिए ममता को डर सता रहा है।
TMC का 2026 विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा लक्ष्य, अभिषेक बनर्जी का दावा
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आगामी 2026 विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ा लक्ष्य तय किया है। पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि टीएमसी का लक्ष्य 215 प्लस सीटें जीतना है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने यह स्पष्ट किया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पार्टी पूरी ताकत और एकता के साथ लड़ाई लड़ेगी और बंगाल के गौरव की रक्षा करेगी।
अभिषेक बनर्जी ने अपने बयान में कहा कि जब तक टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उनके साथ हैं, वे भाजपा के चक्रव्यूह को ध्वस्त करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के खिलाफ बोलने वालों की पहचान हो चुकी है। उन्होंने मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी का नाम लिया, जो पार्टी से बाहर हो गए और भाजपा से जुड़ गए। अभिषेक ने कहा कि ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी सख्त कदम उठाएगी, लेकिन उनका मुख्य ध्यान अब चुनावी सफलता पर है।