“हमें घबराना नहीं है…” कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी का भावुक पोस्ट, समर्थकों से संयम और हिम्मत बनाए रखने की अपील

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में वर्ष 2017 में सामने आए माखी रेप कांड को लेकर एक बार फिर देश की राजनीति और सामाजिक माहौल गरमा गया है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्र कैद की सजा को सस्पेंड किए जाने और शर्तों के साथ जमानत दिए जाने के बाद यह मामला दोबारा सुर्खियों में आ गया है।

हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। सामाजिक संगठनों और विपक्षी नेताओं ने फैसले पर नाराजगी जताते हुए न्याय की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। राजधानी के जंतर-मंतर क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए, जहां इस दौरान पीड़िता के समर्थकों और कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थकों के बीच तनाव और झड़प की स्थिति देखने को मिली।

इसी बीच कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि इस कठिन समय में धैर्य रखना जरूरी है और किसी भी तरह के धरना या उग्र विरोध के रास्ते पर न जाएं। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया में भरोसा जताते हुए कहा कि उनका परिवार अदालत के फैसलों का सम्मान करता है।

अपने पोस्ट में ऐश्वर्या सेंगर ने भावनात्मक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “ऐ झूठ, तुम्हारे हो गए हैं कितने लंबे पैर, है सच की इज्जत दांव पर, अब राम करेंगे खैर।” उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का धैर्य और आशीर्वाद ही उनके परिवार की ताकत है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

दूसरी ओर, रेप पीड़िता के पक्ष में खड़े संगठनों और समर्थकों में हाईकोर्ट के आदेश को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि इस फैसले से न्याय की प्रक्रिया पर सवाल खड़े होते हैं और पीड़िता को दोबारा मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

कुल मिलाकर, माखी रेप कांड से जुड़ा यह मामला एक बार फिर न्याय, संवेदनशीलता और कानून व्यवस्था को लेकर व्यापक बहस का विषय बन गया है। आने वाले दिनों में इस पर राजनीतिक और सामाजिक हलचल और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *