Wayanad Lok Sabha by-election: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर्चा भरने से पहले कलपेट्टा में आज करेंगी रोड शो

KNEWS DESK – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरेंगीं। इस दौरान पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ साथ कई दूसरे नेता मौजूद रहेंगे।

Wayanad bypoll: प्रियंका गांधी वाड्रा 23 अक्टूबर को वायनाड से दाखिल करेंगी  नामांकन, सोनिया और राहुल गांधी रहेंगे मौजूद - priyanka gandhi vadra to file  nomination for ...

रोड शो से शुरू होगा कार्यक्रम

आपको बता दें कि वायनाड में उपचुनाव 13 नवंबर को होने जा रहा है, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस उपचुनाव में प्रियंका गांधी का मुकाबला बीजेपी के नाव्या हरिदास से होगा| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज यानी बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन से पहले प्रियंका और राहुल गांधी कलपेट्टा नया बस स्टैंड पर सुबह 11 बजे एक भव्य रोड शो का आयोजन करेंगे। इस रोड शो के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। इसके बाद प्रियंका कलेक्टर के सामने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगी। कासरगोड के कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी पर खुशी जताई।

Priyanka Gandhi: प्रियंका वायनाड से आज करेंगी नामांकन पत्र दाखिल, सोनिया,  खड़गे व राहुल भी रहेंगे साथ - dainiktribuneonline.mediology.in

उन्होंने कहा, “आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता- दोनों कन्नूर हवाई अड्डे पर आ रहे हैं और वहां से वे हेलीकॉप्टर से सेंट मैरी कॉलेज मैदान के लिए आगे बढ़ेंगे और उसके बाद वे कलपेट्टा जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष और चेयरपर्सन रोड शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, एआईसीसी पदाधिकारी, किशोर लाल शर्मा समेत यहां मौजूद सभी नेता रोड शो में हिस्सा लेंगे।”

चुनावी पारी की शुरुआत

लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से जीत दर्ज की थी। जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय सीट रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे, जहां से उनकी बहन प्रियंका चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी।

About Post Author