वृंदावन: बांकेबिहारी मंदिर की मंगला आरती में पुलिसकर्मियों की भीड़, आम श्रद्धालु रहे बाहर, वीआईपी कल्चर पर उठे सवाल

KNEWS DESK- जन्माष्टमी के पावन अवसर पर वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती इस बार विवादों में आ गई। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस विशेष आरती में जहां आम श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिला, वहीं पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की भीड़ मंदिर परिसर में देखी गई, जिसकी वजह से भारी अव्यवस्था फैल गई।

इस वर्ष की मंगला आरती के लिए सिर्फ 600 लोगों को अनुमति दी गई थी, जिनमें केवल पास धारकों को ही प्रवेश दिया गया। आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार बंद रहे। बावजूद इसके, आरती के दौरान मंदिर में पुलिसकर्मियों की भारी भीड़ देखी गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भक्ति में डूबे इस आयोजन के दौरान भीड़ का आलम ऐसा था कि एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ भी भीड़ में फंस गईं। उन्हें बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने बाहर निकाला। भीड़ में दम घुटने से एक महिला श्रद्धालु की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें आसपास मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से संभाला गया।

इस घटना के बाद से स्थानीय श्रद्धालु और भक्तों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मंगला आरती एक धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव होता है, जिसे देखने के लिए भक्त देश-विदेश से वृंदावन पहुंचते हैं। ऐसे में आम लोगों को बाहर रोक देना और अंदर सिर्फ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का जमावड़ा होना, अनुचित और VIP कल्चर को बढ़ावा देना है।

श्रद्धालुओं का सवाल है कि जब सरकार देश में VIP संस्कृति खत्म करने की बात कर रही है, तो फिर धार्मिक स्थलों पर इसे क्यों बढ़ावा मिल रहा है?

अब तक इस मामले में मंदिर प्रशासन या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो और प्रतिक्रियाओं के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस पर शासन स्तर पर कार्रवाई या दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।