दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 26.33% वोटिंग दर्ज

KNEWS DESK-  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है और सुबह 11 बजे तक 26.33% वोटिंग दर्ज की गई है। विभिन्न इलाकों से मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्तफाबाद, संगम विहार और सीलमपुर में सबसे ज्यादा मतदान हो रहा है।

कहां कितनी वोटिंग हुई?

  • मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 26.33% मतदान दर्ज किया गया है।
  • संगम विहार, सीलमपुर और गोकुलपुरी में 24% से अधिक वोटिंग हो चुकी है।
  • अन्य क्षेत्रों में भी मतदान की प्रक्रिया तेजी से जारी है।

कुल 1.56 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

इस चुनाव में दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद मतगणना होगी और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। अब देखना यह होगा कि दिन के अंत तक मतदान प्रतिशत कहां तक पहुंचता है और किसकी किस्मत चमकती है।

ये भी पढ़ें-   पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मां गंगा को किया नमन

About Post Author