KNEWS DESK- 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में मतदान कराया जा रहा है। तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है तो वहीं चौथे चरण का मतदान 13 मई यानी आज है। चौथे चरण में 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इस दौरान वोटर्स 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिसका परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा।
सीएम योगी ने की वोट डालने की अपील
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “लोकसभा चुनाव-2024 का आज चतुर्थ चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ”विरासत और विकास” के लिए, देश की ”सुरक्षा व सम्मान” के लिए, ”आत्मनिर्भर और विकसित भारत” की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट निर्णायक है। याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!”
लोक सभा चुनाव-2024 का आज चतुर्थ चरण है।
सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ''विरासत और विकास'' के लिए, देश की ''सुरक्षा व सम्मान'' के लिए, ''आत्मनिर्भर और विकसित भारत'' की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक-एक वोट निर्णायक है।
याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 12, 2024
चौथे चरण में इन सीटों पर वोटिंग शुरू-
उत्तर प्रदेश- (13)
मध्यप्रदेश- (8)
आंध्र प्रदेश- (25)
महाराष्ट्र- (11)
बिहार- (5)
ओडिशा- (4)
जम्मू कश्मीर- (1)
झारखंड- (4)
तेलंगाना- (17)
पश्चिम बंगाल- (8)
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, ड्रामा, स्पोर्ट्स और रोमांस से है भरपूर