KNEWS DESK- 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि अगले महीने विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे।
अगले महीने विश्वकर्मा योजना लॉन्च होगी
लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉन्च करेंगे. विश्वकर्मा योजना में 15 हजार करोड़ रुपये लगाएंगे। हमनें आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपये लगाए।
''जनशक्ति-जलशक्ति की ताकत भारत के पर्यावरण की रक्षा में काम आएगी''#PMModi #IndependenceDay2023 pic.twitter.com/GwtM9lzaqv
— Knews (@Knewsindia) August 15, 2023
’10 सालों का हिसाब देशवासियों को…’
लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, हम 2014 में वश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे. आज हम 5वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. यह ऐसे ही नहीं हुआ जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई. मैं 10 सालों का हिसाब देशवासियों को दे रहा हूं. पहले गरीबों का घर बनाने के लिए 90 हजार करोड़ खर्च होता था. आज चार लाख करोड़ खर्च हो रही है. पिछले साढ़ें 5 साल के कार्यकाल में 13.50 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए।
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने लाल किले नहीं पहुंचे
‘देश में आज अवसरों की कमी नहीं’
लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, जैसा सौभाग्य आज देश के नौजवानों को मिला है, ऐसा सौभाग्य शायद ही किसी को मिलता है. हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए. आने वाला समय टेक्नोलॉजी से प्रभावित रहने वाला है. हमारे छोटे-छोटे शहर और कस्बे आबादी में छोटे हो सकते हैं लेकिन उनका सामार्थ्य किसी से कम कम नहीं है. देश में अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने अवसर चाहेंगे ये देश उतने अवसर देने का सामार्थ्य रखता है।