KNEWS DESK- आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे व कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए I.N.D.I.A ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने आज एक वर्चुअल मीटिंग की| इसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और अलायंस के संयोजक के चयन को लेकर चर्चा हुई| वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया|
INDIA गठबंधन की इस वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के सीएम और डीएमके चीफ स्टालिन समेत 14 दलों के नेता शामिल हुए| बता दें, बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा नेता अखिलेश यादव और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए|
सीटों के बंटवारे, गठबंधन का संयोजक बनाने समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत के लिए INDIA गठबंधन की शनिवार को बैठक बुलाई गई थी| विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने इन मुद्दों पर चर्चा भी की| इस दौरान नीतीश ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया|
बता दें, जेडीयू की तरफ से पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए| जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि वर्चुअल मीटिंग के दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा| इस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को ही इंडिया ब्लॉक का अध्यक्ष बनना चाहिए| संजय झा के अनुसार, नीतीश कुमार ने संयोजक बनने को लेकर अभी सहमति नहीं दी है| नीतीश ने मीटिंग में कहा, मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है| हम चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े| जरूरी है कि गठबंधन में शामिल दलों में एकजुटता बनी रहे|