knews desk : आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले उन्होंने अपने हाथ पर एक और नया टैटू बनवाया है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में 2023 इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपने हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बना हुआ है. यूं तो अपने करियर के दौरान उन्होंने अपनी बॉडी पर अब तक 11 टैटू बनवाए हैं, जिसका अपना एक मकसद और प्रतीक बताया गया है. अब विराट के फैंस उनके हाथ पर नजर आ रहे इस नये टैटू का मतलब जानने को बेकरार हैं. अब विराट कोहली के टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट सनी भानुशाली ने इसका मतलब बताया है. इसके साथ ही नई बॉडी इंक के महत्व के बारे में भी बात की है. उन्होंने बताया कि, ‘कुछ समय पहले कोहली हमारे स्टूडियो आए थे. इस दौरान वह अपने फोन में कुछ तस्वीरें भी लेकर आए थे, जिन्हें दिखाते हुए उन्होंवे कहा कि मैं आपको बहुत समय से फॉलो कर रहा हूं. आप अच्छे टैटू बनाते है. इस बात को सुनकर मैं बहुत खुश हुआ.
टैटू आर्टिस्ट सनी भानुशाली ने आगे बताया कि, ‘कोहली ने मुझसे पिछले महीने संपर्क किया. वह अपने पुराने टैटू को नए से ढंकना चाहता थे. वह चाहते थे कि नया टैटू अध्यात्म और जीवन की संरचना को दर्शाता हो. वहीं इस बीच बिजी शेड्यूल की वजह से दो सेशन में टैटू बनाना पड़ा. पहला सेशन मुंबई स्टूडियो में हुआ, जहां इसे बनाने में 6 घंटे लगे. वहीं, दूसरा सेशन बेंगलुरु में हुआ, जहां इसे बनाने में 12 घंटे लगे. मेरे लिए यह स्पष्ट था कि यह टैटू उनके लिए बहुत मायने रखता था और वह इसे ठीक करने के लिए दृढ़ थे. मैंने डिजाइन में अपना दिल और आत्मा डाल दी, हर एक चीज को सावधानी से तैयार किया गया.’
मतलब
- डिजाइन का हर एलिमेंट उसे आत्याधम से जोड़ता है। मेटाट्रॉन क्यूब एक पवित्र ज्योमेट्रिक सिंबल है। इसमें दुनिया की सभी आकर है। गोल, चौकोर, त्रिभुज इत्यादि।
- सेप्टागोन यानी जिस शेप की सातों भुजाएं समान है, यह परफेक्शन, सद्भाव और जीवन के संतुलन को दर्शाता है।
- ज्योमेट्रिक फूल जीवन के सभी चीजों के बीच के कनेक्शन को समझाता है। और क्यूबिक पैटर्न स्थिरता और संरचना का प्रतीक है।
यह सभी एलिमेंट साथ में ब्रह्मांड की एकता और जुड़ाव की भावना सो दर्शाते है। यह बुमे बताते है कि हम सब इस ब्रह्मांड में किसी न किसी रूप में जुड़े हुए है।
भानुशाली ने बताया कि, ‘टैटू बनवाने वाले दिन, स्टूडियो पूरी तरह से बंद था और बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे.’ जैसे-जैसे घंटे बीतते गए, विराट अपने टैटू को बनवाने की प्रक्रिया में पूरी तरह से डूब गए. उन्हें डिजाइन बहुत पसंद आया.’ अब देखना यह है कि, विराट का यह नया टैटू उनके और उनकी टीम के लिए कितना लकी साबित होता है.