विनोद तावड़े का पलटवार, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत को भेजा लीगल नोटिस, झूठे आरोपों पर की माफी की मांग

KNEWS DESK – बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को लीगल नोटिस भेजकर उनसे माफी की मांग की है। यह नोटिस हाल ही में नालासोपारा में हुए कथित “कैश कांड” के बाद आया है, जिसमें तावड़े पर चुनाव के दौरान पैसे बांटने के आरोप लगाए गए थे। तावड़े ने इस नोटिस में आरोप लगाया है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं, और इसके जरिए उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।

40 साल की राजनीति और कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं

दरअसल आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर कैश बांटने के आरोपों के बीच, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को कानूनी नोटिस भेजा है।

नोटिस में तावड़े ने कहा है, “मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं और आज तक मुझ पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। मैंने सादा जीवन जीते हुए पूरी राजनीति की है।” तावड़े ने यह भी कहा कि जो आरोप उन पर लगाए गए हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं और उनके खिलाफ साजिश रची गई है। उन्होंने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत से कहा है कि या तो वे इन आरोपों का सबूत दें या फिर माफी मांगें। माफी न मांगने पर तावड़े ने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है, और इस मुकदमे की रकम 100 करोड़ रुपए रखी है।

Cash for Vote : विनोद तावड़े ने राहुल, खड़गे और सुप्रिया श्रीनेत को..

क्या है पूरा मामला

यह विवाद 18 नवंबर को नालासोपारा विधानसभा के विरार क्षेत्र में स्थित एक होटल से जुड़ा है। उस दिन तावड़े बैठक के लिए होटल में मौजूद थे, जब बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके समर्थक वहां पहुंचे। ठाकुर ने आरोप लगाया कि तावड़े होटल में पैसा बांट रहे थे, और उनके समर्थकों ने 9 लाख रुपए बरामद किए, जिन्हें प्रशासन को सौंप दिया गया। इस दौरान एक डायरी भी मिली, जिसमें कथित लेन-देन का उल्लेख था।

हितेंद्र ठाकुर, BVA के अध्यक्ष, ने मीडिया को बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि तावड़े पैसे बांट रहे हैं, जिसके बाद उनके समर्थक होटल पहुंचे और पैसे बरामद किए। तावड़े ने इस पूरे मामले को गलत बताते हुए कहा कि वे सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसके बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एफआईआर दर्ज की।

राहुल गांधी और खरगे ने किया था सवाल

इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने तावड़े पर आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने पूछा था कि यह पैसा आखिर किसके घर से आया था, जबकि खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही, जो पांच करोड़ रुपए बांटने के आरोप में हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुसुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, और उन पर सवाल उठाए थे।

अब तावड़े का पलटवार

तावड़े ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं से माफी की मांग की है। उनका कहना है कि अगर वे माफी नहीं मांगते, तो वह मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।

About Post Author