KNEWS DESK- भारतीय पहलवान विनेश फोगाट आज पेरिस से भारत लौट आई हैं। 17 अगस्त की सुबह, उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिसमें भारतीय ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी शामिल हुए।
नाच-गाने के साथ हुआ जोरदार स्वागत
एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट का स्वागत जोरदार नाच-गाने के साथ किया गया। इस भव्य स्वागत ने यह साफ कर दिया कि विनेश का योगदान और उनकी मेहनत को देश भर में सराहा गया है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने उन्हें एयरपोर्ट पर मिलकर ढांढस बढ़ाया और उनके संघर्ष की सराहना की। विनेश फोगाट ने ओलंपिक खेलों के दौरान भारत का गौरव बढ़ाया था, हालांकि फाइनल में उनके वजन की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई होना पड़ा था। इस घटना के बाद, CAS (स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन कोर्ट) में उनकी सिल्वर मेडल की अपील खारिज कर दी गई थी। बावजूद इसके, उनके प्रति देशवासियों की भावनाएं और समर्थन किसी से कम नहीं थे।
विनेश फोगाट को ओलंपिक्स की रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर होने का गौरव प्राप्त है। उनके संघर्ष और समर्पण ने उन्हें देशभर में एक प्रेरणा का स्रोत बना दिया है। उनका हालिया दौरा पेरिस में और एयरपोर्ट पर मिला स्वागत, यह साबित करता है कि भारतीय खेल जगत में उनकी भूमिका और योगदान को मान्यता प्राप्त है। हालांकि विनेश को पदक नहीं मिल सका, फिर भी पूरे देश ने उनकी कठिनाइयों और संघर्ष के प्रति एकजुटता दिखाई है। उनके स्वागत की यह भव्यता इस बात का प्रमाण है कि भारत के लोग अपने खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष की कद्र करते हैं। विनेश के प्रति यह समर्थन एक प्रेरणा है, जो भविष्य में और भी युवा खिलाड़ियों को अपनी मेहनत और लगन से प्रेरित करेगा।
विनेश फोगाट की वापसी पर हुए इस स्वागत ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत में खेल और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान और समर्थन की कोई कमी नहीं है। इस ऐतिहासिक पल का सम्मान और सराहना निश्चित रूप से विनेश के भविष्य के प्रयासों में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे, IB कर रही जांच, कई ट्रेनें हुईं रद्द