9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, EC ने जारी किया शेड्यूल, जानिए किस दिन क्या होगा….

डिजिटल डेस्क- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली चल रहे उपराष्ट्रपति के पद पर दोबारा चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट करते हुए बताया कि आगामी 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति के पद का चुनाव होगा। इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी। चुनाव 9 सितंबर को होगा और उसी दिन परिणाम भी सामने आ जाएगा।

21 जुलाई को दिया था इस्तीफा

आपको बता दें कि संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। धनखड़ के इस्तीफे से राजनीतिक हलचल मच गई थी। विपक्षी नेताओं ने उनके अचानक इस्तीफे को लेकर अटकलों को हवा दी थी। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी का “संवैधानिक पदों और प्रक्रियाओं, दोनों को कमजोर करने” का रिकॉर्ड रहा है। सुरजेवाला ने कहा था कि धनखड़ के “अचानक और रहस्यमय” इस्तीफे ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं।

ये रहा शेड्यूल…

चुनाव आयोग की अधिसूचना – 7 अगस्त, 2025 को जारी होगी

नामांकन की अंतिम ताीरख- 21 अगस्त, 2025 (गुरुवार)

नामांकन की जांच – 22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- 25 अगस्त, 2025 (सोमवार)

वोटिंग – 9 सितंबर, 2025 (मंगलवार)

वोटों की गिनती- 9 सितंबर, 2025 (मंगलवार)