डिजिटल डेस्क- भारत के 17वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब वोटों की गिनती जारी है। इस बार मुकाबला NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और INDIA गठबंधन के प्रत्याशी जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक दिए गए इस्तीफे के बाद हो रहा है। आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई और अब शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।
जीत के लिए चाहिए इतने मत
राज्यसभा महासचिव पी.सी. मोदी को इस चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। मतदान गुप्त बैलेट पेपर से और सिंगल ट्रांसफरेबल वोट प्रणाली के तहत कराया गया। निर्वाचक मंडल में कुल 781 सांसद मतदान के लिए अधिकृत थे, जिनमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य, 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 सदस्य शामिल हैं। वर्तमान में 5 राज्यसभा और 1 लोकसभा सीट खाली है। जीत के लिए उम्मीदवार को 391 वोट पाना अनिवार्य है।
ये दल रहे मतदान से दूर
बता दें कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 4 सांसद, बीजू जनता दल (BJD) के 7 सांसद और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के 3 सांसद (1 लोकसभा और 2 राज्यसभा) मतदान से दूर रहे।