उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: वोटिंग शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला पहला वोट

KNEWS DESK- देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। संसद भवन में सुबह 10 बजे से वोटिंग जारी है और सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद पीएम मोदी संसद भवन से रवाना हो गए।

जेपी नड्डा करेंगे 11:15 बजे मतदान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सुबह 11:15 बजे संसद भवन पहुंचकर मतदान करने की उम्मीद है।

दो दिग्गजों के बीच मुकाबला

इस चुनाव में एनडीए की ओर से सी. पी. राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है।

इस महत्वपूर्ण चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी, जिसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी।

गुप्त मतदान के जरिए हो रहे इस चुनाव के परिणाम आज शाम को ही सामने आ जाएंगे। माना जा रहा है कि एनडीए के पास संख्याबल की बढ़त है, लेकिन क्रॉस वोटिंग चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।