उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: उम्मीदवार चयन की कवायद तेज, 12 अगस्त तक एनडीए कर सकता है नाम का ऐलान

KNEWS DESK – उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रमुख नेताओं की एक अहम बैठक संसद के समन्वय हॉल में हुई। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें एनडीए सहयोगी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक का उद्देश्य उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आपसी समन्वय मजबूत करना और साझा रणनीति तैयार करना रहा।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया को जानकारी दी कि एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी सौंप दी है। रिजिजू ने बताया कि 12 अगस्त तक एनडीए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है।

कौन-कौन रहे बैठक में शामिल?

इस अहम बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, टीडीपी नेता राम मोहन नायडू, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और रामदास आठवले जैसे दिग्गज नेता शामिल रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जिस भी नाम पर मुहर लगाएंगे, उसे पूरा एनडीए समर्थन देगा।

चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, 9 सितंबर को मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार नामांकन की आखिरी तारीख: 21 अगस्त 2025, नामांकन की जांच 22 अगस्त 2025, मतदान की तारीख 9 सितंबर 2025, मतगणना मतदान के दिन ही होगी|

नामांकन प्रक्रिया राज्यसभा महासचिव के कार्यालय से संचालित होगी, जो चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार संसद भवन के कमरा नंबर RS-28 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन के साथ ₹15,000 की जमानत राशि, मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति और शुल्क जमा करने की रसीद भी आवश्यक होगी।

सूत्रों के मुताबिक, संसद का मानसून सत्र समय से पहले समाप्त हो सकता है। संभावना है कि 12 अगस्त को स्पोर्ट्स बिल पास होने के बाद सत्रावसान की घोषणा कर दी जाए। इसके तुरंत बाद उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा संभव है।