उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: दोपहर 3 बजे तक 96% मतदान, शाम को आएगा परिणाम

KNEWS DESK- देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान अंतिम चरण में है। दोपहर 3 बजे तक कुल 96 प्रतिशत सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसदों के लिए संसद भवन में विशेष रूप से मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां से मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से चल रही है।

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ था और यह शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के तुरंत बाद, शाम 6 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी और इसके बाद उसी शाम को परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।

इस चुनाव में एनडीए की ओर से सी. पी. राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं।
हालांकि संख्या बल के आधार पर एनडीए के उम्मीदवार की जीत मानी जा रही है, लेकिन गुप्त मतदान होने के कारण क्रॉस वोटिंग की संभावनाएं बनी हुई हैं।

संसद भवन में बना मतदान केंद्र सुबह से ही हलचल का केंद्र बना रहा। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डाला, इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जेपी नड्डा, चिराग पासवान, नितिन गडकरी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मतदान किया।

चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक मतदान में अभूतपूर्व भागीदारी देखने को मिली है और यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का प्रतीक है।

उपराष्ट्रपति का चुनाव लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित एवं मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस प्रक्रिया में राज्यों की विधानसभाओं की कोई भूमिका नहीं होती।