राजस्थान: आपस में टकराईं CM भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियां, 4 लोग हुए घायल

KNEWS DESK- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की काफिले में शामिल गाड़ियां दौसा जिले में आपस में टकराईं| जिसमें बीजेपी के चार कार्यकर्ता घायल हो गए| हादसा नेशनल हाईवे-21 पर दौसा जिले में मानपुर के पास हुआ| घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चारों को दौसा रेफर कर दिया गया| बता दें, घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है|

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा आज पहली बार अपने गृह जनपद भरतपुर जा रहे थे| रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था| इसी दौरान जब वह दौसा जिले में पहुंचे, तभी उनके काफिले की गाड़ियां अचानक से आपस में टकरा गईं| भजनलाल शर्मा खुद अपनी गाड़ी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को देखने गए| उन्होंने घायलों को अन्य गाड़ियों से पास के अस्पताल भिजवाया और समुचित इलाज के निर्देश दिए|

हादसे में चार बीजेपी कार्यकर्ता घायल हुए हैं| घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं की हालत अब ठीक है| अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है| सभी खतरे से बाहर हैं| बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर से गोवर्धन जाएंगे| गोवर्धन से गिर्राज महाराज का भी दर्शन करेंगे|

राजस्थान के दौसा में ही भजनलाल शर्मा का एक अलग अंदाज देखने को मिला| सीएम भजनलाल सड़क मार्ग से जाते हुए रास्ते में एक चाय वाले की दुकान पर रुके| उन्होंने दुकान पर चाय बनाई और साथ में चल रहे लोगों को अपने हाथों की बनी चाय पिलाई| खुद सीएम भजनलाल ने भी कुल्हड़ में ही चाय पी| वहीं सीएम भाजनलाल शर्मा जब भरतपुर बॉर्डर पर पहुंचे तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया| विधायक जगत सिंह, बहादुर सिंह कोली, शैलेंद्र सिंह, नोक्षम चौधरी और जवाहर सिंह बेढम इस दौरान मौजूद रहे|

About Post Author