KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्षों के सफल कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज पहली बार काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से मेंहदीगंज के जनसभा स्थल तक हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी पहुंचे। साथ ही जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका आभार प्रकट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से आज काशी को विकास की नई दिशा मिली है। लगभग 4000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, जिसके लिए हम उनके हृदय से आभारी हैं।”
सीएम योगी ने बताया कि काशी के शिल्पकारों और कलाकारों को प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नई पहचान मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश में सबसे ज्यादा जीआई टैग पाने वाला राज्य बन चुका है, जिससे राज्य की पारंपरिक और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मान्यता मिल रही है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने 21 जीआई सर्टिफिकेट भी वितरित किए, जो राज्य के विविध उत्पादों को उनकी भौगोलिक विशिष्टता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि आगामी महाकुंभ 2025 में काशी की सहभागिता अभूतपूर्व रहेगी। “काशी की संस्कृति, शिल्प और अध्यात्म महाकुंभ में पूरी दुनिया को आकर्षित करेंगे,” उन्होंने कहा।
पीएम मोदी की इस काशी यात्रा ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तर प्रदेश, विशेषकर काशी, को संस्कृति, पर्यटन, और व्यापार का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शिल्पकारों को जो पहचान और सम्मान मिला है, वह न सिर्फ उनकी आजीविका को सशक्त बनाएगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करेगा।
ये भी पढ़ें- 26/11 हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा 18 दिन की एनआईए हिरासत में, साजिश की गहराई से जांच शुरू