14 सितंबर से शुरू होने वाली वैष्णो देवी यात्रा फिर स्थगित, जानिए स्थगन का कारण

डिजिटल डेस्क- जम्मू-कश्मीर के त्रिकुट पर्वत पर स्थित पावन श्री माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की मार झेल रही है। श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि भवन और ट्रैक पर लगातार भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 14 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक माध्यमों से ही अपडेट लेते रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। बोर्ड का कहना है कि यात्रा का अस्थायी निलंबन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम है।

भारी बारिश की वजह से रास्ते हुए ब्लॉक

अधिकारियों के मुताबिक, लगातार बारिश से मार्ग के कई हिस्सों में भूस्खलन और रास्तों के ब्लॉकेज हो गए हैं, जिससे यात्रा असुरक्षित हो गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन की वजह से बाधित है, जिससे संचार और संपर्क और जटिल हो गया है। लगातार 14 दिनों से यात्रा स्थगित रहने के कारण लाखों श्रद्धालुओं की आस्था अधर में है। इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मौसम के अनुकूल होते ही फिर शुरू होगी यात्रा- श्राइन बोर्ड

यह फैसला उस भयावह हादसे के बाद लिया गया है, जब 26 अगस्त को अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट हुए भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा और मार्ग सुरक्षित घोषित किया जाएगा, यात्रा को पुनः शुरू किया जाएगा। फिलहाल, भूस्खलन का खतरा, टूटे रास्ते और लगातार वर्षा यात्रा को आरंभ करने की अनुमति नहीं देते। श्रद्धालु जहां इस लंबे ठहराव से निराश हैं, वहीं बोर्ड का कहना है कि तीर्थ की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।