KNEWS DESK- सिलक्यारा टनल में चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन का आज 17 वां दिन है और आज लंबे इंतजार के बाद सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर बाहर आए हैं। बीते 12 नवंबर को ये हादसा हुआ था जिसके बाद से शासन- प्रशासन लगातार प्रयास में जुटे हुए हैं। कई बार ये प्रयास फेल भी हुए हैं लेकिन लगातार प्रयास जारी रखा गया और आज यानी 28 नवंंबर को सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूर बाहर निकाल लिए गए हैं।
♦उत्तराखंड टनल हादसे से जुड़ी बड़ी खबर
♦17 दिन के लंबे इंतजार के बाद टनल से बाहर आए मजदूर#UttarakhandTunnelRescue #TunnelRescue #SilkyaraTunnel #UttarkashiRescue #UttarakhandNews #PushkarSinghDhami #CMDhami pic.twitter.com/5clhw1knJz
— Knews (@Knewsindia) November 28, 2023
चिन्याली लाया जाएगा मजदूरों को
टनल से निकलने वाले सभी श्रमिकों को चिन्याली सौड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जा रहा है। यहां सभी के लिए एक-एक बेड रिज़र्व किया गया है। सभी पर मॉनिटर लगाने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर के इंतज़ाम किए गए हैं। यही नहीं किसी भी प्रकार की दवाइयों-इंजेक्शन की कमी न हो, इसके लिए पूरा स्टॉक यहां जमा किया गया है।