14 से 22 जनवरी तक यूपी के हर मंदिर में होगा रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ, योगी सरकार का बड़ा प्लान

KNEWS DESK- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा प्लान बनाया है| सरकार यूपी के सभी जिलों में प्रतिष्ठित मंदिरों में 14 जनवरी के दिन से 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक अनवरत रामायण, रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी| इसके लिए पर्यटन विभाग पैसे की व्यवस्था करेगा|

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के लोकार्पण समारोह की व्यवस्था कर रहा है| इसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान के तौर पर शामिल होंगे| वहीं, ट्रस्ट ने इस बात का आह्वान भी किया है- देश भर के मंदिरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आयोजन किया जाए| इसकी जिम्मेदारी आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद ने ली है|

वहीं योगी सरकार ने इसके लिए बड़ा प्लान तैयार किया है| योगी सरकार प्रदेश भर में सभी ज़िलों में प्रतिष्ठित मंदिरों में 14 जनवरी के दिन से 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक लगातार रामायण, रामचरितमानस का पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी| इसमें पैसे की व्यवस्था पर्यटन विभाग करेगा| हर ज़िले में ‘ज़िला पर्यटन और संस्कृति परिषद’ के जरिये इसका आयोजन होगा और पैसा भी परिषद के खाते में भेजा जाएगा| ज़िला पर्यटन और संस्कृति परिषद का अध्यक्ष ज़िलाधिकारी होता है, साथ ही इसमें ज़िला पर्यटन अधिकारी भी होता है|

खुशखबरी! जानिए नए मंदिर में कब कर सकेंगे रामलला के दर्शन, भव्य होगा महोत्सव  - Good news for devotees know dead line of ayodhya ram mandir inauguration  – News18 हिंदी

इसके अलावा अयोध्या की सीमा से सटे 6 जिलों में रोड कनेक्टिविटी पर सुविधाएं विकसित करने के लिए सरकार काम कर रही है| इन सभी 6 एंट्री पॉइंट्स पर पर्यटन विभाग अपनी जमीन खरीद कर स्वागत द्वार बनाएगा| यहां ठहरने की, खाने की व्यवस्था और CNG स्टेशन और पेट्रोल पंप होगा| छाया, पानी और सैनीटेशन की व्यवस्था भी होगी| 14 कोसी और पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर सभी सुविधाएं होंगी| हर 200 मीटर पर रीफ़्रेशमेंट की व्यवस्था होगी|

इधर बुधवार को आने वाले यूपी के अनुपूरक बजट में भी धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन पर ज़ोर रहेगा| अनुपूरक बजट से पहले बात करते हुए यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने ये संकेत दिया- सरकार बुधवार को पेश होने वाले अनुपूरक बजट में अयोध्या-काशी के साथ अन्य धार्मिक नगरी पर विशेष ध्यान देते हुए योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था कर सकती है| जयवीर सिंह ने बताया कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण हो रहा है| इसलिए पर्यटकों और रामभक्तों के अयोध्या आने-जाने ठहरने में, गाड़ी की पार्किंग में कोई दिक्कत न हो इसलिए ये बड़ा प्लान बनाया गया है|

पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया- सनातन संस्कृति को आगे ले जाने के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है| अयोध्या और काशी ही नहीं सनातन संस्कृति से जुड़े अन्य स्थलों को आगे ले जाने के लिए और उनके विकास के लिए साथ ही उनकी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए योगी सरकार काम कर रही है| अयोध्या में मंदिर लोकार्पण से पहले युद्ध स्तर पर योजनाएं आगे बढ़ाई जाएंगी|

About Post Author