KNEWS DESK- सिलक्यारा टनल में चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन का आज 17 वां दिन है। इस रेसक्यू ऑपरेशन में सभी मशीनें फेल हो गई और आखिर में रैट होल माइनिंग ने मजदूरों की जान बचाई है और अब आपको बता दें कि सुरंग में खुदाई का काम पूरा हो चुका है और अब एक- एक मजदूर को बाहर निकाला जाएगा।
चिनियालीसौड़ में चिनूक हेलिकॉप्टर तैनात
उत्तरकाशी के चिनियालीसौड़ कस्बे में चिनूक हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं। यह इस इमरजेंसी स्थिति के लिए है, कि अगर किसी मजदूर की तबीयत ज्यादा बिगड़ती है तो उन्हें जल्दी ही देहरादून और ऋषिकेश में बेहतर स्वास्थ्य व्यव्स्था के लिए ले जाया जा सके।
इस पाइप से निकलेंगे मजदूर
सुरंग के भीतर से नई तस्वीर सामने आई है। इस में एक पाइप दिखाई दे रहा है। इसी पाइप के जरिए मजदूरों को बाहर लाया जाएगा।
सुरंग के अंदर ही बनाया गया अस्थाई अस्पताल
रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते टनल के अंदर ही अस्थाई मेडिकल सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद इसी जगह पर उनका स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया जाएगा। कोई भी दिक्कत होने पर स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए 8 बेड और डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम तैनात है।
मजदूरों का होगा स्वागत
सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब अंतिम चरण में हैं। अब किसी भी पल मजदूर सुरंग से बाहर निकाले जा सकते हैं। सुरंग के बाहर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जहां देखा जा सकता है कि बाहर लोग उनके स्वागत के लिए बाहर लोग फूल मालाएं लेकर खड़े हैं।