रिपोर्ट- प्रिंस शर्मा (रूड़की )
KNEWS DESK- पूर्व सांसद एवं कैबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश अवतार सिंह भड़ाना ने उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों को लेकर राजनीति न करने की सलाह विभिन्न दलों को दी| इसके साथ ही मजदूरों के बचाव के लिए सरकार के प्रयासों पर भी संतुष्टि जताई| वहीं किसानों के मुद्दों को लेकर उन्होंने सरकार को घेरने का प्रयास किया|
आपको बता दें कि रुड़की पहुंचने पर पूर्व सांसद एवं कैबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश अवतार सिंह भड़ाना का राष्ट्रीय लोकदल युवा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र टिकोला व अन्य किसान संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया| इस दौरान दिल्ली रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के संरक्षक एवं गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वह अब से पहले चमोली में हुई घटना के दौरान उत्तराखंड आए थे| उस समय कई लोगों की मौत उस हादसे में हुई थी और तत्काल सीएम चमोली घटना के समय गंभीर नहीं थे और हादसे में मृत लोगों के शव भी परिजनों को नहीं मिल पाए थे|
उन्होंने कहा- मौजूदा मुख्यमंत्री उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में हुई घटना को लेकर गंभीर हैं और पूर्ण विश्वास है कि टनल में फंसे लोग सुरक्षित बाहर आएंगे| उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार में गंगा आरती कर उन मजदूरों की सलामती की प्रार्थना करेंगे|
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा द्वारा मुद्दे में सरकार पर राजनीति के आरोप पर उन्होंने कहा- किसी दल को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए| इसके साथ ही शासन प्रशासन और मुख्यमंत्री के प्रयासों पर अभी कोई प्रश्नचिन्ह नहीं उठा सकते| वहीं उन्होंने कहा- किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार के प्रयास ठीक नहीं हैं और वह किसानों की हर लड़ाई में उनके साथ हैं|